जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में पुलिसकर्मी जल्द ही नई वर्दी में नजर आएंगे । दरअसल, 70 सालों से पुलिसकर्मी जिस वर्दी को पहनकर ड्यूटी कर रहे थे, उसमें अब बदलाव किया जा रहा है। सिपाही से लेकर निरीक्षक तक की वर्दी को बदला जाएगा।
ड्यूटी के लिए आरामदायक होगी नई वर्दी
पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव का कहना है कि पुलिसकर्मियों की सहूलियत के हिसाब से वर्दी में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। वर्दी का रंग जरूर खाकी रहेगा बाकी सब कुछ बदल दिया जाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में वर्तमान वर्दी में ड्यूटी करना पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी भरा साबित हो रहा था। नई वर्दी में ड्यूटी करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। पुलिसकर्मियों को
सालाना वर्दी भत्ते के रूप में सात हजार रुपये दिए जाएंगे ।
यह होगी खासियत
वर्दी के नए डिजाइन में मोबाइल, पैन, डायरी और वायरलैस रखने कि लिए विशेष पॉकेट होगी। वर्तमान में पुलिसकर्मियों को पूरे साल ऊनी कैप पहननी होती है । इससे सिर में गर्मी लगने के साथ ही बाल भी झड़ने की शिकायतें पुलिस मुख्यालय तक पहुंची थीं। अब पुलिसकर्मी कपड़े की कैप पहन सकेंगे। अगर पुलिसकर्मी चाहे तो वह वर्दी पर स्टार या नेम प्लेट को हटवाकर उसे कपड़े में कढ़ाई करके भी बनवा सकेगा।