जैन समाज का क्रिकेट महाकुंभ शुरु, वरघोड़ा निकला

सिरोही। अरविंद पैवेलियन में शुक्रवार को जैन समाज के शुरु हुए क्रिकेट महाकुंभ के चलते देशभर से आए जैन समाज के लोगों से समूचा शहर रौनकजदा नजर आया। सुबह जैन मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें काफी तादाद में जैन प्रवासी बंधुओं एवं क्रिकेट की टीमों ने शिरकत की। वरघोड़े में गजराज, घुड़ सवार, आदिवासी नर्तक और पंजाबी बैंड के कौशल को देखने मानो समूचा शहर उमड़ पड़ा हो। वरघोड़ा में अन्य झांकियां भी अपनी अलग छटा बिखेर रही थीं। गजब का उत्साह था। क्रिकेट टीमों के खिलाडिय़ों का परिवेश भी देखने लायक था। 
वरघोड़ा पैलेस रोड, नीलमणि चौक, सदर बाजार, सरजावाव दरवाजा, जेल रोड  होते हुए अरविंद पैवेलियन पहंचा। डीजे की धुन पर युवक व युवतियां अपनी नृत्यशैली प्रस्तुत कर रही थीं। वरघोड़ा अहिंसा सर्किल तक आया तो वहां लगे वी लव सिरोही के होर्डिंग्स पर सामूहिक फोटो व सेल्फी लेने वालों की होड़ भी मची रही। अरविंद पैवेलियन पहुचने के बाद चौविहार करने वालों ने भोजन प्रसादी ली। सांयकाल पश्चात नगर के प्रमुख जैन मन्दिरों में सभी टीमों के खिलाडिय़ों ने आरती में भाग लिया। श्री जैन संघ ने किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रख व्यवस्थाएं बनाई गई है। वरघोड़ा  के दौरान पुलिस उप अधीक्षक,कोतवाली प्रभारी और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी सफाई व्यवस्थाएं करवाई गई।   इस मौके पर पूरी व्यवस्था योगेश बोबावत, निशांत गेमावत, निरंजन भाई, लाला भाई, विपिन भाई और अनेक जैन महानुभावों ने बहुत सहयोग दिया। इस वरघोड़े में विधायक संयम लोढ़ा, नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने शिरकत की। पहला सेमीफाइनल शनिवार सुबह " alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />