अजमेर। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला संगठक व पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों व सेवादल पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री और अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं स्वायत्त शाशन विभाग के शाशन सचिव व अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिसमे नगर निगम अजमेर के अधिकारीयों कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों एवं भू माफियों की मिली भगत से अजमेर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण व्यवसायिक भवनों की शिकायत करते हुए उन पर रोक लगाने तथा उचित कार्यवाही करने की मांग की है पत्र में चेतावनी दी गई है की इस संबंध में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर नगर निगम प्रसाशन के खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने इस संबंध में पूर्व में भी दिनांक 24 /07 /2019 और 11 /09 /2019 को नगर निगम आयुक्त के नाम पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी
अग्रवाल ने पत्र में बताया है की शहर में अवैध निर्माण आवासीय कालोनियों में व्यवसायिक निर्माण होने से सड़को पर बड़े स्तर पर अतिक्रमण अवैध निर्माण होने के कारण आम नागरिको को स्वच्छ जीवन यापन के लिए स्वच्छ हवा , स्वच्छ वातावरण , प्रदूषण मुक्त वातावरण , बांधा मुक्त आवागमन एवं स्वस्थ स्वास्थ्य आदि में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है
पत्र में लिखा है की स्थानीय निकाय की अकर्मण्यता से नगर में अतिक्रमणों से आम नागरिक आहात महसूस करता है जिससे नागरिकों को मुलभुत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है