राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ छात्रावास में कम्बल बाटे

द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार 
अजमेर 27/12/2019 ! शुक्रवार! द स्मार्ट अजमेरियन द्वार चलाये जा रहे हैं कम्बल वितरण कार्यकम मे मकाडवाली रोड स्थित राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ छात्रावास में 30 कम्बल बाटे गयें  द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के समाज सेवी व स्मार्ट अजमेरियन के आमंत्रित सदस्य  नरेश बागानी  के नेत्रत्व में कम्बल बाटे गयें व साथ मे छात्रावास के विद्यार्थी को मोज़े भी वितरण किये गये!


" alt="" aria-hidden="true" />


समाज सेवी  नरेश भागानी जी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा होती है जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए ! छात्रावास के वार्डन गणेश व भरत जी ने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया !