रसद विभाग के दल ने किया निरीक्षण तीन फर्मो के विरूद्ध दर्ज हुए प्रकरण

 


अजमेर, 10 दिसम्बर।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा विधिक माप विज्ञान विभाग के संयुक्त जांच दल ने जिले में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया।


     जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीणा के निर्देशानुसार जयपुर के जिला रसद अधिकारी (सतर्कता) श्री राम चरण मीणा के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा बांदरसिंदरी की ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा उचित मूल्य दुकानदार श्री तेजकरण जाट के यहां निरीक्षण किया। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक तुला असत्यापित पायी गई। इन दोनो पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तुला को जप्त किया गया। इसी प्रकार पाटन के मेहता ऑटोमाबाइल की भी जांच की गई। यहां कार्यरत पांच नोजल मे से डिलीवरी जांच करने पर एक डीजल नोजल में लीटर की माप में 30 मीलीलीटर की शॉर्ट डिलीवरी पायी गई। फर्म के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया।