सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी नारायणदास हरवानी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन अजमेर। सिंधी शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान में स्कॉलर शिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन सिनेमा रोड न्यू मैजेस्टिक के पास स्थित आदर्श सीनियर सैकण्ड्री विद्यालय में किया गया। सिंधी शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष नारायणदास हरवानी ने कहा कि हम सिंधी भाषा छात्रो को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक रूप से कमी का अहसास नहीं होने देंगे। प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर 275 सिंधी भाषा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को स्कॉलर शिप प्रदान की गई साथ ही समस्त स्कॉलर शिप प्राप्तकर्ताओ कोे आगामी 22 दिसम्बर को आजाद पार्क में आयोजित सिंधी मेले के प्रवेश पास भी निःशुल्क प्रदान किये गये। इस अवसर पर सिंधी शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष नारायणदास हरवानी, रमेश लख्यानी, रमेश चेलानी जरूरत मंद छात्र छात्राओं की सहायता हेतु शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया। कार्यक्रम में अशोक मंगलानी, मनोहर मोटवानी, आत्म प्रकाश उदासी, नानक गजवानी, काजल जेठवानी, भरत कुमार हेमनानी, दीपा रूपानी, गोविन्दराम जैनानी, रमेश लालवानी आदि ने सेवाएं प्रदान की।
सिंधी शिक्षा विकास समिति ने 275 छात्र-छात्राओं को स्कॉलर शिप की प्रदान