अजमेर, 18 जनवरी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा अजमेर में दो दिनों तक 7 डी सिनेमा के माध्यम छवियों के आभासी संसार का सचमुच वाला अहसास करवाया गया|
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा अजमेर में दो दिन तक 7 डी सिनेमा का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत स्क्रीन पर चल रहे 7 डी वीडियो ग्राफिक्स के साथ साथ उसमें हो रहे प्रभावों को भी वास्तविकता को आमजन ने महसूस किया। यह अत्याधुनिक तकनीक है। अजमेर में दो दिन के लिए 7डी सिनेमा तकनीक का प्रदर्शन किया गया। कार रेसिंग के साथ दर्शकों की कुर्सियां भी रेस कर रही थी। सड़क पर आने वाले स्पीड ब्रेकर व गड्ढों के हिचकोले महसूस हुए। गाडी की स्पीड बढ़ने के साथ ही तेज हवा के झोकों का अहसास भी हुआ। गाडी का ब्रेक लगने से झटके का अनुभव भी वास्तविकता से रूबरू कराता है। पानी के फव्वारों से छिड़काव गाडी पर होने से दर्शकों ने स्वंय को भीगा हुआ महसूस किया। अजमेर को नया अनुभव देने के उपरान्त सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह नवाचार जयपुर के लिए प्रस्थान कर गया।