बालिका दिवस पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।


पटेल मेदान से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मासचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ शक्ति सिंह शेखावतन्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर आगरा गेटफव्वारा चौराहाबजरंगढ़जेएलएन हॉस्पीटल होती हुई पटेल मैदान पहुंची।


रैली के प्रथम छोर पर डीपीएस स्कूल के घुडसवार विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त रैली में विशाल संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमें जिला प्रशासनपुलिस प्रशासनयातायात पुलिसजिला शिक्षा अधिकारीगणकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डबार एसोसिएशनस्वयं सेवी संस्थाऍदिशा- आरसीडी समाजसेवी संस्थान अजमेरराजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमेरगरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति अजमेरमहिला जन अधिकार समिति अजमेरसेण्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च अजमेरकोमल बाल एवं महिला कल्याण संस्था अजमेरपी.यु.सी.एल. पीपल्स युनियन फॉर सिविल लिबर्टीब्तल संस्थाअजमेरअजमेर सेवा केन्द्रंचिकित्सा विभागजिला परिषदनगर निगमकारागार प्रशिक्षण संस्थानमहिला एवं बाल अधिकारिता विभागमहिला एवं बाल विकास विभागसामाजिक न्याय अधिकारिता विभागआंगनबाडी कार्यकर्ताआशा सहयोगिनियों न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणप्राधिकरण स्टॉफअधिवक्तागणपैनल लॉयर्सपैरालीगल वॉलेन्टियर्सस्कूली विद्यार्थियोंकॉलेज के विद्यार्थीनसिर्ंग स्टॉफमेडिकल छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।