अजमेर। द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जंयती मनाई गई इस अवसर पर द स्मार्ट अजमेरियन की अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया सुभाष उधान मे स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्मारक पर सुभाष जंयती के अवसर पर सभी पदाधिकारीयो ने पुष्पांजलि अर्पित की नेताजी को याद किया और जय हिंद और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारे लगाये !
" alt="" aria-hidden="true" />
संस्था के सरंक्षण हरिराम कोढवानी ने कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक महान नेता थे जिन्होंने जय हिंद का नारा दिया देश को आजादी दिलाने के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया ऐसे महान नेता को हम सब नमन करते है
" alt="" aria-hidden="true" />
इस अवसर पर गिरधर तेजवानी, रमेश टिलवानी ,गुलजीत छाबड़ा,दिनेश के शर्मा, दीपा पारवानी, अनिल गोयर, चन्दर केसवानी, निखिल टंडन, हरीश लखयानी, गिरीश आसनानी, तुषार सोनवाल मौजूद थे.