ब्यावर, 9 जनवरी। पंचायतराज आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधाएं निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाएगी।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जसमीत सिंह संधू ने बताया कि इस चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक चुनाव बूथ पर रैम्प पर व्हीलचेयर की सहायता से मतदान बूथ तक ले जाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों एवं आशाओं की नियुक्ति की गई है। चुनाव क्षेत्र पंचायत समिति जवाजा में 987 दिव्यांगों की मैपिंग की जा चुकी है। जिसमें महिला 373 एवं पुरुष 614 दिव्यांग मतदाता मतदान दिवस को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।