गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परैड में 9 प्लाटूनों ने भाग लिया। परैड के परैड कमांडर राजस्थान पुलिस के पुलिस निरीक्षक श्री सुरेश कुमार डाबरिया थे। इनमें से प्लाटून कमांडर श्री धर्मीचन्द बसीटा के नेतृत्व में होमगार्ड पुरूष प्रथम, उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में द्वितीय तथा कम्पनी कमांडर पूजा तंवर, के नेतृत्व में हाडी रानी महिला बटालियन तृतीय स्थान पर रही। राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने उप निरीक्षक श्रीमती नरेश कंवर, होमगार्ड महिला प्लाटून ने अनोप कंवर, 11 वीं राज एन.सी.सी. आर्मी विंग ने सीनियर ऑफिसर श्री शिवदास वैष्णव, 2 राज नेवल एन.सी.सी. ने दिनेश गुर्जर, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने शांति खींची तथा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने श्री जय प्रकाश के नेतृत्व में परेड की ।
होमगार्ड पुरूष की प्लाटून रही परैड में प्रथम