माता ज्ञान ज्योति की 90 वी जयन्ति मनाई

अजमेर।  कमला बावडी स्थित वेदान्त  सत्संग भवन परिसर में आज  माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की संस्थापक माता ज्ञान ज्योति की 90 वी जयन्ति के अवसर पर आयोजित सत्संग प्रवचनो के कार्यक्रम में सन्त साध्वी माता गीता ज्योति ने अपने सत्संग प्रवचनो में कहा कि अपने जीवन काल में साध्वी माता ज्ञान ज्योति ने आजीवन वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचनो के माध्यम से जीवो का काल्याण किया एवं स्वंय साधारण जीवन व्यतीत करते हुए वेदान्त का प्रचार प्रसार किया। माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आश्रम में बुधवार को प्रातः काल 8 बजे से 11.00 बजे तक श्रीमद भागवद्व -गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन एवं भजनो के कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर आश्रम के कन्हैयालाल गंगवानी, ज्योति मोरवानी, सुन्दरी देवी,दिलीप भाई,मेवाराम तथा अन्य अनेक भक्तो द्वारा गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत कर अपने विचार भी व्यक्त किये गये।प्रसाद वितरण एवं आरती के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।