नगर निगम आयुक्त से चारा मार्ग में बेचने वालो को पाबन्द करने की मांग
अजमेर। श्री आनन्द गोपाल गौ शाला गोपाल कुण्ड मन्दिर बडी नागफणी बोराज रोड गौ शाला के पदाधिकारियो ने आज अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल के कचहरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में अनेक निर्णय अध्यक्ष कालीचरणदास की अध्यक्षता में लिये। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आगामी मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को गांधी भवन चौराहे पर दान एकत्रित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। कालीचरणदास खण्डेलवाल ने बताया कि श्री आनन्द गोपाल गौ शाला की ओर से नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल से मांग की गई है कि मार्ग में चारा बेचने वालो को चारा गौ शालाओ के बाहर बेचने के लिए पाबन्द किया जाये।विशेष रूप से मकर संक्रन्ति के दिन पाबन्द किया जाये।दान दाताओ से भी अपील की गई है कि गांधी भवन चौराहे पर आयोजित किये जाने वाले शिविर में गौ शाला के लिए चारा,रचका,बाटा,गुड,एवं अन्य काम आने वाली सामग्री के साथ साथ नकद राशि भी एकत्रित करके दान दाता को रसीद मौके पर ही प्रदान की जायेगी।
" alt="" aria-hidden="true" />
इस अवसर पर शिवचरणदास खण्डेलवाल चेरीटेबुल ट्रस्ट की ओर से श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल,महासचिव रमेश लालवानी,कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखकरणा,सागर मीणा और लोकेश मिश्रा आदि को गौ शाला हेतु रूपये एक लाख का चेक एवं सीता गौ शाला हेतु रूपये पच्चीस हजार का चेक भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर गौ शाला ट्रस्ट के महासचिव रमेश लालवानी,सागर मीण,इन्दरचन्द पोकरणा ने नागरिको से अपील की है कि रास्ते में चारा नही डाले तथा दान एवं चारा नजदीकी गौ शाला में डालकर दान का पूरा पूरा लाभ लें। गौ शाला के पदाधिकारियो ने बताया कि मार्ग में चारा डालने से अनेक प्रकार की दुर्धाटनाऐ होती रहती है।