अजमेर, 20 जनवरी। ग्राम पंचायत आम चुनाव 2020 के पंच/ सरपंच पदो के लिए द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले चुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस रेण्डमाईजेशन में अरांई की 22 ग्राम पंचायतों के 85 मतदान बूथों, मसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 171 मतदान बूथों तथा श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों के 71 मतदान बूथों के लिए नियुक्त कार्मिकों को बूथ आवंटन किया गया।