प्रथम चरण की अधिसूचना जारी ःः बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल हो सकेंगे

अजमेर, 07 जनवरी। पंचायतराज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए लोक सूचना मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने जारी की। इसके साथ ही बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायतराज आम चुनाव के प्रथम चरण के लिए जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी दिन अपरान्ह बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा। मतदान दल गुरूवार 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान तिथि शुक्रवार 17 जनवरी निर्धारित की गई है। इस दिन प्रातः बजे से सायं बजे तक मतदान होगा। पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। प्रथम चरण में शामिल ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए चुनाव शनिवार 18 जनवरी को होंगे।


उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के तहत जिले की पांच पंचायत समितियों के 132 सरपंच तथा एक हजार 350 वार्ड पंचों के चुनाव के लिए लोक सूचना जारी की गई।  पंचायत समिति पीसांगन में 24 सरपंच तथा 264 वार्डपंचजवाजा में 46 सरपंच तथा 396 वार्डपंचअजमेर ग्रामीण में 30 सरपंच तथा 332 वार्डपंचभिनाय में 25 सरपंच तथा 271 वार्डपंच एवं श्रीनगर में सरपंच तथा 87 वार्डपंच के चुनाव प्रथम चरण में होंगे।