अजमेर। सन्त निरंकारी सत्संग भवन आशा गंज भवन में निरंकारी महात्मा दलबीर सिंह दिल्ली से पधारे। निरंकारी सत्संग भवन अजमेर के प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया की महात्मा दलबीर सिंह जी के सानिध्य में सत्संग का प्रोग्राम रखा गया,
" alt="" aria-hidden="true" />
महात्मा दलबीर सिंह ने अपने विचारों से सत्संग को निहाल करते हुये बताया कि जो महापुरूष गुरु के साथ जुड़े होते है उनमे खुशबू होती है और उस खुशबू से संसार का महकाते है, निरंकारी महापुरुष एक, दूसरों के चरणों में झुक कर धन निरंकार करते है वो ऐसा इसलिए करते है कि जीवात्मा के रूप में उपस्थित परमात्मा की ज्योत को नमन करते है।
" alt="" aria-hidden="true" />
निरंकारी मिशन जाति बंधन को नहीं मानते समी मानुष की जात में एक परमात्मा का रूप है, सतगुरू संगत को निरंकार परमात्मा से जोड़ता है सतगुरु जीवात्मा को मुक्ति का मार्ग बताते हैं, हम सब बड़े भागों वाले है जो हमे सतगुरु मिला है जो हमे सत्संग से दूर करती है वो सब माया है , महात्मा जी के साथ उनकी धर्मपत्नी हरभान सिंह कौर , गीतकार जीवन जी और श्रवण जी भी पधारे । .
" alt="" aria-hidden="true" />
अजमेर जोजल इंचार्ज महात्मा धमन दास निरंकारी ने पधारे महात्मा का स्वागत किया। बहिन शान्ती निरंकारी ने स्टेज संचालन की सेवा की।