प्रेरकों को मिलेंगे पुरस्कार

जिला कलक्टर ने कहा कि मार्च माह तक पुरूष नसबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह एक खुला चैलेंज है। इसमें कार्मिकों एवं अधिकारियों के साथ साथ प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी निभाकर पुरस्कार प्राप्त कर सकता है।  प्रथम पुरस्कार होंडा सीडी 110 सीबीएस मोटर साईकिल है। यह 50 से अधिक पुरूष नसबंदी करवाने वाले प्रेरक को मिलेगा। द्वितीय पुरस्कार टीवीएस एक्सएल एचडी मोपेड 35 से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वालों को प्राप्त होंगे। इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार 32 इंच के एलसीडी टीवी रखे गए है। ये टीवी 25 से अधिक केस लाने वालों को मिलेंगे।


पुरूषों की अब है बारीपरिवार नियोजन में भागीदारीकी थीम पर किया सम्मान


कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूष नसबंदी अपनाये हुए दम्पत्तियों का वरमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पुरूषों को साफा पहनाकर एवं महिलाओं  को शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।  दम्पत्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित जोड़ो द्वारा नसबंदी से जीवन में आये सुखद अनुभवों को समस्त के समक्ष साझा किया गया। पुरूष नसबंदी अपनाये हुये जोड़ो में पुरूषों ने साफ नकार दिया कि किसी प्रकार की कमजोरी या भारी काम में बाधा आती हों। साथ ही कहा कि हम दौड़ भाग एवं मेहनत का कार्य भी करते है। हम सभी दूत का कार्य करते हुये परिवार कल्याण के क्षेत्र में, समाज में पुरूष की भागीदारी बढायेंगे।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा संस्था, नर्सिंग स्टॉफ, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के परिणामों की समीक्षा के आधार पर पुरस्कृत किया गया। पुरूष नसबंदी प्रेरित करने पर करकेड़ी की आशा श्रीमती कान्ता को 5 हजार का प्रथम एवं कल्याणीपुरा की आशा श्रीमती सुमित्रा को 2 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।  नर्सिंग स्टाफ के वर्ग में कीटाप की श्रीमती परमेश्वरी देवी ने प्रथम, प्रान्हेडा के श्री रामदयाल मीणा को द्वितीय एवं किराणीपुरा श्रीमती सारमा देवी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।


उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी के क्षेत्र में प्रेरित करने पर नर्सिंग स्टाफ अलीपुरा की श्रीमती पिस्ता, बूबानी की श्रीमती विमला रावत एवं श्रीमती लक्ष्मी छीपा तथा मीनाक्षी वर्मा को भी सम्मानित किया गया। अंतरा इंजेक्टेबल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रामनगर, कस्तूरबा, पहाड़गंज, पंचशील, सराधना, ऊंटडा एवं हरमाड़ा स्वास्थ्य केन्द्रों को समारोह में सम्मानित किया गया। पीपीआईयूसीडी के क्षेत्र में कादेड़ा, अरांई, बघेरा, रामसर, केकड़ी, अमृतकौर हास्पीटल ब्यावर, रसूलपुरा एवं अलीपुरा को भी सम्मान मिला। सर्वाधिक संस्थागत प्रसव करवाने के लिए राजकीय महिला चिकित्सलय अजमेर की प्रोफेसर डॉ. पूर्णिमा पचोरी ने सम्मान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी में किशनगढ़ की डॉ. स्वाति सिंंधे, श्री सुनिल टांक एवं केकड़ी के डॉ. लालाराम मीणा एवं श्री श्यामू रस्तोगी को सम्मानित किया गया। पोषण अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मान मिला।


     कार्यक्रम में उपवन सरंक्षक श्रीमती सुदीप कौर, कोषाधिकारी सुश्री नेहा शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा  उपस्थित थे।