राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बेस्ट कलक्टर के अवार्ड के लिए दी बधाई

अजमेर, 05 जनवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने अजमेर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बेस्ट कलक्टर अवार्ड प्राप्त करने पर बधाई दी।


     राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने अजमेर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा को नई दिल्ली में आयोजित सिक्स सिगमा हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड 2019 के तहत बेस्ट डी.एम. एण्ड कलक्टर ऑफ दी ईयर का अवार्ड मिलने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा को यह अवार्ड केन्द्रीय कॉर्पोरेट मामलात् एवं वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदान किया। यह अवार्ड 2019 में हुए आम चुनाव को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के फलस्वरूप प्रदान किया गया। इस अवार्ड को हैल्थ केयर सेक्टर का ऑस्कर भी कहा जाता है। यह अवार्ड समाज में उत्कृष्ट कार्यपरिश्रमसेवायेंएवं अनवरत योगदान प्रदान करने के लिए दिया जाता है।