अजमेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा राजकीय केन्द्रीय उच्च माध्यमिक बालिका विधालय के सभागार में किया गया ।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बालिकाओं को विशिष्ठ रूप से संरक्षण दिये जाने के लिये वर्ष 2008 से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से 20 जनवरी से ब्लॉक एवं उपखण्ड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है । इस कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ येाजना/कार्यक्रम के तहत बिन्दू पर विद्यालय की छात्रा सुश्री हर्षा डालानी ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री शक्ति सिंह शेखावत, पूर्णकालिक सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस वर्ष के राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम-एज्यूकेट गर्ल पर प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष भर बालिकाओं के लिये रचनात्मक एवं उत्साहवद्र्वक कार्यक्रम का आयेाजन होगा। यदि किसी भी बालिका को कोई परेशानी हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज न्यायिक सेवाओं में महिलाओं ने अपना विशिष्ठ स्थान बना रखा है। अतः आप सभी को प्रेरित होकर अपने अधिकारों का कानून की सीमाओं में रहते हुए लाभ प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम को श्रीमती गीता जिरोतिया, प्रधानाचार्य, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं का आज का दिन विशिष्ठ है। अतः इसे गरिमामय वातावरण में मनाये जाने का प्रयास किया गया । इससे पूर्व महिला अधिकारिता की ओर से विधालय में निबन्ध,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अन्य ने सहभागिता की ।