अजमेर, 9 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा में राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 13 जनवरी तक होगा।
संस्थान के प्राचार्य श्री एस.बी. माथुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी के तहत संस्थान में विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं, कौशल दक्षता प्रदर्शनी, स्वरोजगार मार्गदर्शन, योग व ध्यान सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 13 जनवरी तक जारी रहेंगे। संस्थान में युवा सप्ताह के तहत बॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट सहित विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह के तहत संस्थान में श्रमदान व वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया।
संस्थान के उपाचार्य श्री रामनिवास ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन शैली से अवगत करा मागदर्शन प्रदान किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में संस्थान के सुनिल कटियार, श्रवण कुमार सोनी, शकूर मोहम्मद व राजेश उबाणा ने सहयोग प्रदान किया। गुरूवार को संस्थान में योग व ध्यान शिविर का आयोजन प्रविधिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार की उपस्थिति में हुआ। इसमें योग प्रशिक्षक श्री वी.एस. राठौड़ द्वारा विद्यार्थियों को योग से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था नरेन्द्र सिंह रावत व जितेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी। संचालन शैलेन्द्र माथुर द्वारा किया गया।