अजमेर। जय माता दी ग्रुप झूला मोहल्ला की ओर से आयोजित तृतीय झूलेलाल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच जो कि 25 दिसंबर से स्टार्ट हुआ गुरुवार 2 जनवरी को लोको ग्राउंड में समाप्त हुआ जिसमें पृथ्वीराज क्लब ने 20 ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का मारकर मैच की जीत अपनी झोली में डाल दी!" alt="" aria-hidden="true" />
झूलेलाल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिनमें पृथ्वीराज क्लब ने आज साईनाथ क्लब को हरा दिया आयोजक मंडल के मनोज झामनानी राजू मोर जानी नरेश चंदानी महेश लालवानी अनिल उदासी ने बताया कि अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी महासचिव रमेश लालवानी उपाध्यक्ष किशोर विधानी तथा अन्य ने विजेता टीमों को मैन आफ दी मैच का मैन ऑफ द सीरीज सब को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मनोज झामनानी ने जीत की बधाई दी