नई दिल्ली। हिंसक प्रदर्शनों के लिए लगातार बदनाम हो रहा देश का नामी संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय फिर चर्चा में है। इस बार जेएनयू छात्र पर एक छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, वहीं शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जिस छात्र को गिरफ्तार किया है, उसका नाम राघवेंद्र मिश्रा बताया जा रहा।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को ही जेएनयू के छात्र राघवेंद्र मिश्रा को जेएनयू परिसर में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
छात्रा से यौन उत्पीड़न में जेएनयू छात्र गिरफ्तार