डॉ. नरेनिया ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर 9वीं बार नेट उत्तीर्ण कर बनाया नया रिकॉर्ड
अजमेर। अजमेर के डॉ योगेश नरेनिया ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर एक बार फिर से नया रिकार्ड अपने नाम किया है डॉ योगेश ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की और से बीते दिसम्बर में आयोजित यूजीसी नेट में अजमेर शहर के जवाहर नगर निवासी डॉ.योगेश नरेनिया ने 9 वीं बार आठवें अलग विषय मेंउत्तीर्ण करके नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है साथ ही अपने पूर्व के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। " alt="" aria-hidden="true" />
डॉ.नरेनियाने बताया कि इससे पूर्व वे लोक प्रशासन, मानवाधिकार एवं कर्तव्य, प्रबंधन, महिला अध्ययन, पत्रकारिता एवं जनसंचार, शिक्षा तथा हिंदी विषय में आठ बार नेट उत्तीर्ण कर अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चके हैं। बीते दिसम्बर में दर्शनशास्त्र विषय में नेट उत्तीर्ण कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनका दावा है कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार देश में केवल दस लोग ही ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अधिकतम तीन विविध विषयों में नेट उत्तीर्ण की है। डॉ.नरेनिया वर्तमान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2016 बैच में चयनित होकर राजस्थान लेखा सेवा के अंतर्गत अतिरिक्त कोषाधिकारी पेंशन प्रशिक्षु के पद पर कोषालय अजमेर में प्रशिक्षणरत हैं।