एंजेला ने शुरू की 'तौबा तेरा जलवा' की शूटिंग

मुंबई।  अभिनेत्री एंजेला क्रिसलिनजकी ने शरमन जोशी के विपरीत शाद अली द्वारा निर्देशित एक वेब सीरीज की शूटिंग हाल ही में खत्म की और अब वह अपनी नई फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' की शूटिंग शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। एंजेला के साथ इस फिल्म में अमिषा पटेल, जतिन खुराना और राजेश शर्मा भी हैं।


" alt="" aria-hidden="true" /> यह आकाशादित्य लामा द्वारा लिखित और निर्देशित है।एंजेला ने शुरू की 'तौबा तेरा जलवा' की शूटिंग के  बारे में कहा, "इस फिल्म की शूटिंग में काफी मजा आ रहा है।