राजगढ़। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में निकाली जा रही रैली के दौरान कथित तौर पर भाजपा नेताओं और एएसआई के कथित तौर पर थप्पड़ जड़ने वाली आइएएस निधि निवेदिता फिर सुर्खियों में हैं। वजह ये है कि अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आइएएस निधि निवेदिता के खिलाफ 'थप्पड़कांड' में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि थप्पड़ प्रकरण में हमें रिपोर्ट मिल गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में भी यह मामला है। एएसआई को भी थप्पड़ मारा है। कानून अपना काम करेगा और जो भी कार्रवाई बनती है, वह होगी।
" alt="" aria-hidden="true" />
राज्य सरकार ने दिए थे जांच के आदेश
बता दें कि राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता और राजगढ़ की डिप्टी जिला कलेक्टर प्रिया वर्मा पर 19 जनवरी 2020 को सीएए के समर्थन निकाली गई रैली में भाजपा नेताओं और एएसआई के थप्पड़ मारने के आरोप लगे थे। थप्पड़ मारने और इन महिला अफसरों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के वीडियो भी उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। राज्य के डीजीपी वीके सिंह ने कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।