खेत की खुदाई में मिली ब्रिटिशकाल की तोप

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खेत से निकली तोप की सफाई का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के माल रोड कार्यालय पर चल रहा है। एएसआई विशेषज्ञों के मुताबिक यह तोप ब्रिटिशकालीन है, जो 1857 की लड़ाई में उपयोग की गई है। इस तोप की नाल और दांयी ओर का हुड टूटा हुआ है। तोप के ऊपर ब्रिटिश सरकार का चिन्ह भी अंकित है, जो सफाई के दौरान सामने आया।