अजमेर। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना कार्य राष्ट्रीय महत्व का है। इसमें पूरे जोश और लगन के साथ कार्य करें ताकि व्यावसायिक आंकड़े शत प्रतिशत सही प्राप्त हो। जिनका उपयोग देश के विकास में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा नियुक्त प्रगणकों/पर्यवेक्षकों द्वारा मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से घर, दुकान, मकान पर जाकर सभी परिवारों एवं प्रतिष्ठानों का सर्वे के माध्यम से उद्यमी गतिविधियों की जानकारी यथा उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति स्वामित्व, वित प्रबन्धन एवं रोजगार इत्यादि से संबंधित सूचना संकलित की जायेगी। इसलिये सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे उन्हें सही जानकारी प्रदान करें।
मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से करि जाएगी आर्थिक गणना