पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात

बूंदी।  राजस्थान में एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस की सुरक्षा में निकली। सोमवार को राजस्थान के बूंदी जिले के सांगवाड़ा गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच एक दलित दूल्हे की घोड़ी पर बारात निकाली गई।
बताया जा रहा है कि ऐसी आशंकाएं थीं कि गांव के ऊंची जाति के लोग घोड़ी पर चढ़े दूल्हे की बारात का विरोध कर सकते हैं। खबरों को अनुसार दूल्हा बूंदी जिले के जावरा गांव में एक सरकारी स्कूल का शिक्षक है। दूल्हे परशुराम मेघवाल (25) की शादी मंगलवार को बारां जिले के अंता में होनी थी, जिसके सोमवार को लिए प्री-वेडिंग बारात (बिंदोरी) निकाली गई।
बुंदी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश जोशी ने कहा, परशुराम ने जिला कलेक्टर और बूंदी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन देकर अपनी बिंदौरी निकालने के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि दूल्हे और उसके परिवार वालों को डर था कि उच्च जाति के लोग इस बारात का विरोध करेंगे, इसलिए उनके बारात में पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी।