राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास भी शामिल होंगे। इस बात की पुष्टि खुद नृत्य गोपाल दास ने दिल्ली में आज  की। महंत गोपाल दास के मुताबिक इस बैठक में ट्रस्ट की तरफ से उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर निर्माण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसी दिन धन के स्रोत पर भी बातचीत हो सकती है। राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को ट्रस्ट के प्रमुख के. परासरन के दिल्ली निवास पर शाम पांच बजे होगी।