रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली। सीबीआई ने  दिल्ली सरकार के एक अफसर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि वह उप मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं. अफसर को दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.गोपाल कृष्ण माधव नाम के इस अफसर को बृहस्पतिवार को आधी रात को गिरफ्तार किया गया. उन्हें जीएसटी के मामले में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 


मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को सही कदम बताया. उन्होंने कहा,  कि एक अफसर जो आजकल GST में तैनात हैं और मेरे यहां ओ एस डी भी रहे हैं उनको 2लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है तो ये सी बी आई ने ठीक किया है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि एक मिसाल बने।