अजमेर। हर साल की तरह इस साल भी श्री सत्गुरुदेव निर्मलदास जी का 75वां वार्षिक उत्सव आज से 21 फरवरी 2020 तक निर्मलधाम झूला मोहल्ला अजमेर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ।
" alt="" aria-hidden="true" />
गद्दीनशीन. स्वामी आत्मदास जी ने बताया कि उत्सव के प्रथम दिन 18 फरवरी को प्रातः 6 बजे निर्मल धाम झूला मोहल्ला से प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि दरबार से डिग्गी बाजार, ठठेरा चौक, नानक का बेडा, शांति नगर, सुखाडिया नगर, आशा गंज, उसरी गेट, ब्लू केसल, प्लाजा सिनेमा रोड, न्यू मेजिस्टक रोड, खारीखुई होते हुए पुनः निर्मलधाम दरबार पर पहुंची।
मन्दिर सेवाधारी नरेन्द्र बसरानी ने बताया कि प्रभात फेरी में दरबार की निर्मल साध । संगत के साथ शहर के गणमान्य महानुभाव, महिलायें एवं बच्चे पूरे रास्ते नाचते गाते उत्सव का गुणगान करते हुए नज़र आये । साथ ही पूरे रास्ते में जगह जगह पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया । तत्पश्चात् दरबार साहिब में नितनेम के साथ गुरुग्रन्थ साहिब का अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ किया गया तथा सांय रीवा मध्य प्रदेश से पधारे स्वामी हंसदास उदासी मण्डली द्वारा साध संगत को संगीत का अमृतपान कराया जायेगा । उत्सव 21 फरवरी महाशिवरात्रि महोत्सव के साथसम्पन्न होगा ।" alt="" aria-hidden="true" />