पठानकोट। स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से दंपती उफनती यूबीडीसी (अपरबारी दोआब नहर) में जा गिरा। पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को लोगों ने बचा लिया। हादसा पंजाब के पठानकोट में माधापुर हेडवर्क्स के पास हुआ। मृतका की पहचान 30 वर्षीय गांव न्यू गुगरां निवासी सुनीता के तौर पर हुई है, जबकि पति दविंद्र की हालत सामान्य बताई जा रही है।
डॉक्टरों के मुताबिक, मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी और माधोपुर के पास भनवाल की सरकारी डिस्पेंसरी में एएनएम (सहायक नर्स) के तौर पर तैनात थी। सिविल अस्पताल पहुंचे महिला के पति दविंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह पत्नी को छोड़ने गांव भनवाल जा रहे थे कि माधोपुर हेडवर्क्स के पास अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों स्कूटी समेत उफनती नहर में जा गिरे।